Wednesday 13 November 2013

Elopathic Medical Officers Recruitment Through PCS Examination

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी के कुल 5775 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमं‌‌त्रित किए हैं। इनमें 128 पद खाद्य निरीक्षक के तथा शेष पद एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी के हैं।

इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 115 रुपये, आरक्षित वर्ग के लिए 55 रुपये और शारीरिक रूप से अक्षम ‌व्यक्तियों के लिए 15 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क को ई चालान के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराना होगा।
आवेदन संस्‍थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2013 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आन-लाइन आवेदन के प्रिन्ट आउट के साथ आवेदित पद के सापेक्ष आन-लाइन अभिलेखों की स्व-प्रमाणित छाया प्रतियाँ संलग्न कर आवेदन करने की अन्तिम तिथि के पश्चात 21 दिन के भीतर (दिनांक 12-12-2013 सायं 5:00 बजे तक) पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से अथवा स्वयं आयोग कार्यालय में जमा करना करना होगा।

इसके लिए पते की पर्ची आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर अभिलेख प्रेषित करने वाले लिफाफे पर चस्पा कर आयोग कार्यालय को प्रेषित करना होगा। अन्यथा आन-लाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदन स्वीकार किए जाने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों को भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से एम.बी.बी.एस. की उपाधि होना आवश्यक है।

इन पदों के लिए आवेदक की 01 जुलाई, 2013 तक न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष और अ‌धिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने तथा आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य सभी जानकारी के लिए वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=515&flag=H&flag=H&FID=223 पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment