Wednesday 11 December 2013

Recruitment in Rajkiye Nirman Nigam Limited

यूपीः 192 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर कुल 192 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (सिविल) के 48 पद, सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (विद्युत) के 10 पद, उप अभियन्ता (सिविल) के 99 पद तथा सहायक लेखाकार के 35 पद शामिल हैं। वेतनमान के तौर पर सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (सिविल) तथा सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (विद्युत) के लिए 15600-39100 रूपये तथा ग्रेड पे 500 रूपये, उप अभियन्ता (सिविल) के लिए 9300-34800 रूपये तथा ग्रेड पे 4200 रूपये तथा सहायक लेखाक के लिए 5200-20100 रूपये तथा ग्रेड पे 2800 रूपये निर्धारित है।
शैक्षिक योग्यता के तौर पर सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (सिविल) के उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री, सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (विद्युत) के उम्मीदवार के पास विद्युत इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री, उप अभियन्ता (सिविल) के उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तथा सहायक लेखाकार के उम्मीदवार के पास बी.काम की डिग्री हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2013 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य व अन्य ‌पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के 1000 रूपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 500 रूपये निर्धारित है। आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति को राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। आवेदन '‌अतिरिक्त महाप्रबंधक (कार्मिक), उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम लि., विश्वेश्वरैया भवन, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के पते पर भेजें। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2013 निर्धारित है।
 अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड की वेबसाइट http://www.uprnn.co.in/vacancies.html पर लॉग ऑन करें।

 अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए All Sarakri Naukri News फेसबुक पेज ज्वाइन करें.

No comments:

Post a Comment